अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसका खुलासा यूट्यूब को दिए एक साक्षात्कार में किया है। ओबामा के आखिरी स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस को लेकर युवाओं तक पहुंच बनाने के लिए व्हाइट हाउस ने यह साक्षात्कार निर्धारित किया था। इस बीच ओबामा ने अपने लंबे राष्ट्रपति पद के सफर की यादें� साझा की।
शुक्रवार को यूट्यूब क्रिएटर निल्सेन ने साक्षात्कार के दौरान ओबामा से अपने महत्वपूर्ण निजी सामानों को दिखाने के लिए कहा। इस पर उन्होंने अपनी जेबों से कई छोटी चीजें निकालीं। उनकी हर चीज अलग-अलग लोगों से मुलाकात के दौरान की यादों से जुड़ी रही है।
इनमें से व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान पोप फ्रांसिस्को की ओर से दी गई मनका की माला, एक बौद्ध भिक्षु द्वारा दी गई एक छोटी बुद्ध प्रतिमा के अलावा बजरंगबली की छोटी प्रतिमा शामिल है।
ओबामा ने बताया, ‘जब मुझे थकावट महसूस होती है या मैं कई दफा खुद को हतोत्साहित महसूस करता हूं, तब मैं अपने जेब से हाथ डालता हूं और कहता हूं कि इन चीजों से पार पा लूंगा, क्योंकि किसी ने मुझे इन कामों को करने का विशेषाधिकार प्रदान कर रखा है।’
ओबामा के पिता केन्याई और मां अश्वेत महिला थीं, जिसके चलते उनका शुरुआती जीवन इंडोनेशिया में बीता। इंडोनेशिया में हिंदू धर्म काफी लोकप्रिय है।
No comments:
Post a Comment