गूगल का यह चमत्कारी चश्मे आखिर क्यों है खास?



गूगल ग्लास की मदद से हाल में जब एक मरीज के हार्ट का इलाज किया गया, तो इस चमत्कारी चश्मे की चर्चा एक बार फिर छिड़ गई है। आइए जानें कि गूगल ग्लास आखिर क्यों खास है।

पोलैंड की राजधानी वारसॉ में हाल में जब गूगल ग्लास की मदद से एक व्यक्ति को जीवनदान मिला, तो इस चमत्कारी चश्मे की चर्चा फिर से होने लगी है। लेकिन, आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें गूगल ग्लास की खूबियों और इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी नहीं है।

दरअसल, गूगल ग्लास एक हेड माउंटेड कंप्यूटर चश्मा है, जो ऑडियो-वीडियो चैटिंग, ईमेल, मौसम की जानकारी, जीपीएस, वस्तुओं के दाम, दूसरे देशों की भाषा में संवाद और फोटो खींचने के लिए इस्तेमाल होता है। हाल में वारसॉ स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में गूगल ग्लास की मदद से एक मरीज के हार्ट में ब्लॉकेज का इलाज किया गया है।

कुछ समय पहले मुंबई के नानावटी अस्पताल में भी गूगल ग्लास की मदद से ओपन हार्ट सर्जरी की गई थी। इस दौरान गूगल ग्लास के माध्यम से सर्जरी को रिकॉर्ड भी किया गया था। गूगल कंपनी द्वारा बनाया गया ′गूगल ग्लास′ एक खास तरह का हाइटेक चश्मा है।

No comments:

Post a Comment